महंगी पड़ी बगैर मास्क के रेल यात्रा, 116 यात्रियों पर किया गया जुर्माना

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    रेलवे डिवीजन नागपुर के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों पर रविवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क वाले यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। रेलवे स्टेशन आमला में बिना मास्क वाले 14 यात्रियों से 2800 रुपए वसूले गए। रेलवे के नागपुर स्थित जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर डिवीजन के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 116 रेल यात्रियों से 23200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। बिना मास्क वाले प्रत्येक यात्री से 200 रुपए जुर्माना वसूला गया। नागपुर, बैतूल, सेवाग्राम, वर्धा, चंद्रपुर, बल्लारशाह, अजनी सहित अन्य स्टेशनों पर टिकट चेकिंग स्टाफ ने बिना मास्क वाले यात्रियों से जुर्माना वसूला। रेलवे ने यात्रियों से कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील की है।
    रेलवे की टिकटों का हो रहा था अवैध कारोबार, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment