रेलवे की टिकटों का हो रहा था अवैध कारोबार, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

  • अंकित सूर्यवंशी, आमला
    रेल आरक्षण ई-टिकिटों की कालाबाजारी की गुप्त सूचना मिलने पर आरपीएफ ने घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के चोपना में छापामार कार्यवाही की। इस दौरान एक आरोपी को पकड़कर उसके पास से टिकट और कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

    आरपीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक शिवराम सिंह, प्रधान आरक्षक एमसीगुर्जर, आरक्षक गुड्डू कुमार की टीम ने शाहपुर मेन रोड चोपना में स्थित आरजीएस शॉपिंग मार्ट एंड बेकरी नामक दुकान पर रेड की। यहां दुकान मालिक मनोजीत राय पितारतन राय (30) निवासी ग्राम चोपना-1 तहसील–घोडाडोंगरी जिला बैतूल से 5 पर्सनल यूजर आईडी से बनाए 33 ई-टिकिट कीमत 39157.35 रुपये, एक मोबाइल, एक लैपटॉप तथा इस प्रकार कुल 1,21,157.50 रूपये की संपत्ति जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध आरपीएफ थाना आमला में अपराध क्रमांक-271/2021 U/S-143 RA दिनांक 26.12.2021 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच उप निरीक्षक शिवराम सिंह द्वारा जारी है।
    यह भी पढ़ें… रेलवे टिकटों का कर रहा था अवैध कारोबार, आरपीएफ ने मारा छापा, एफआईआर दर्ज

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *