हादसा… हाइवे पर पलटी कार: दो घायल, एक गम्भीर

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल-इटारसी नेशनल हाइवे क्रमांक-47 पर पीसजोडी के पास कल देर शाम डिवाइडर से टकरा कर एक कार पलट गई। इस हादसे में दो युवक घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
    यह भी पढ़ें… एक और हादसा: ट्रक पलटा, महिला की मौत, ड्राइवर गंभीर

    यह भी पढ़ें… ब्रेकिंग न्यूज… मुलताई-प्रभातपट्टन रोड पर बड़ा हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत
    प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल से इटारसी की ओर जा रही एक कार पाढर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पीसजोडी गांव में महाकाल ढाबे के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकरा कर कार फिंका गई और हाइवे के बगल में पलट गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो युवक कार में ही फंस गए।
    यह भी पढ़ें… नरखेड़ हादसा: मासूम बच्ची समेत 6 लोगों की मौत, 16 घायल
    आसपास मौजूद ग्रामीणों ने देखा तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को निकाला। दोनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है। एक युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
    यह भी पढ़ें… हाइवे पर हादसा: रेत के डंपर ने मारी बस को टक्कर

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment