पानठेलों के ताले तोड़कर उड़ा दिया हजारों का सामान

  • मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
    कोतवाली बैतूल थाना अंतर्गत ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में बीती रात अज्ञात चोरों ने बस स्टैण्ड स्थित शंकर प्रजापति एवं दादाजी पान सेंटर के लोहे की सरिया से ताले तोड़कर हजारों रुपये मूल्य के सामान सिगरेट, बीड़ी, सुपारी और गुटखा पाउच के पैकेट और नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया।

    परिवार गया था शादी में, इधर चोरों ने कर दिया हाथ साफ

    देखें वीडियो… शौक पूरे करने चुराते थे बाइक, दो आरोपी गिरफ्तार

    दादाजी पान सेंटर के संचालक बल्ला राठौर ने बताया कि उनकी दुकान से लगभग 40 हजार का सामान एवं 10 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। शंकर प्रजापति की पान दुकान से भी नकद और सिगरेट पाउच सहित 40 हजार का सामान चोर चुराकर ले गए हैं। पान ठेला संचालकों ने स्थानीय पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस बस स्टैण्ड की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर चोरों की पतासाजी करने में जुट गई है।

    शादी में गया था परिवार, चोरों ने उड़ा दिए जेवर और नकदी

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment