देखें वीडियो… सिमोरी के किसानों ने खेड़ी के सब स्टेशन में यह क्या किया..?

  • मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (बैतूल)

    बिजली की समस्या को लेकर आज दोपहर भीमपुर ब्लॉक के ग्राम सिमोरी के दो दर्जन से भी ज्यादा किसानों ने खेड़ी बिजली सब स्टेशन का अपनी न्यायोचित मांग को लेकर घेराव और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जब ऑफिस में जेई नहीं मिले तो कम्प्यूटर ऑपरेटर को ही ज्ञापन सौंप कर वापस हुए।

    अपने ज्ञापन में किसानों ने विद्युत मंडल के उच्च अधिकारियों से कहा है कि उनके सिमोरी गांव में लो वोल्टेज की समस्या है। ट्रांसफार्मर कम क्षमता का है। इस वजह से किसानों की मोटरें बार-बार जल रही हैं। खेतों में लगी गेहूं, चना, मसूर की फसलें सूख गई हैं। बार-बार शिकायतों के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है।

    यह भी पढ़ें… किसानों की दो टूक: बिजली नहीं मिली तो करेंगे भूख हड़ताल

    इससे फसलें बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई हैं। अतः ट्रांसफार्मर तत्काल बदला जाएं। शिकायतकर्ता किसानों में भुता सिंह बडोडे, इंदल बेले, विनोद वरकडे, जोहरी लाल, दसन धुर्वे, विनोद नागले, मनोहरी वरकडे, किशोर वरकडे, ललित वरकडे, कसदन, गोविन्द राव, फुले सिंग, नन्दू वरकडे, पंजाबराव सहित अनेक किसान उपस्थित थे। गुस्साए किसानों ने कहा कि 24 घंटे में उनकी समस्या हल नहीं हुई तो वे कलेक्टर ऑफिस के सामने धरना देंगे।

    यह भी पढ़ें… किसान पहुंचे बिजली दफ्तर, जमकर की नारेबाजी

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment