एमपीईबी में पदस्थ राजेन्द्र सिंह परिहार एवं जर्नलिस्ट सत्येंद्र सिंह परिहार की बहू और अभिनवसिंह परिहार की पत्नी श्रीमती स्वाति परिहार का टोरंटो यूनिवर्सिटी कनाडा में साइंटिस्ट पद पर चयन हुआ है। पूरे विश्व में 18 वीं रैंक हासिल करने के बाद स्वाति जल्द ही यूनिवर्सिटी में सेवाएं प्रदान करेंगी।
हाल ही में उन्होंने आईआईटी इंदौर से ऑप्टोएलेक्ट्रॉनिक्स विषय पर पीएचडी की डिग्री हासिल की है। 9.75 मार्क्स के साथ उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रथम स्थान प्राप्त करने के पीछे स्वाति के 17 पब्लिकेशन्स और लगभग 13 कांफ्रेंस का विशेष योगदान रहा है। इसके बाद उन्हें काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एमपी द्वारा यंग साइंटिस्ट अवार्ड एवं इंस्टीट्यूट ऑफ स्कॉलर द्वारा यंग रिसर्च अवार्ड से नवाजा गया। स्वाति की प्रारंभिक शिक्षा अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ से शुरू हुई। उन्होंने विश्रामपुर छत्तीसगढ़ से हायर एजुकेशन करने के बाद बीआईटी कॉलेज दुर्ग से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि स्वाति ने गेट परीक्षा एक नहीं बल्कि लगातार तीन बार पास की है। स्वाति की इस उपलब्धि पर समस्त परिहार परिवार, रिश्तेदारों और इष्ट मित्रों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की है।