बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के ग्राम देवठान में जादू टोना के शक में गांव के कोटवार पर एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे कोटवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसकी शिकायत परिजनों ने आमला थाने में दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें… पहले पानी मांगकर पीया फिर घोंप दिए ताबड़तोड़ चाकू, सिर पर पत्थर भी पटके
आमला पुलिस ने बताया कि ग्राम देवठान में जादू टोना के शक में कोटवार भोजराज पिता काशीराम जौंजारे पर गांव के ही प्रह्लाद वरवड़े ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे कोटवार के माथे पर गहरी चोट लगी है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। घायल का मेडिकल कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें… मारपीट से थी परेशान, पत्नी ने ही परिजनों के साथ मिलकर की थी पति की हत्या