पति को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाली पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    अन्य युवक के साथ जाकर पति को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को सारणी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ धारा 306, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आत्महत्या करने वाले युवक ने फेसबुक लाइव पर आकर अपनी आपबीती और दर्द सुनाया था। इसके बाद फांसी लगाई थी। मामला सारणी थाना क्षेत्र का है।
    यह भी पढ़ें… फेसबुक लाइव पर आकर बताई पत्नी की बेवफाई और फिर झूल गया फांसी पर
    पुलिस ने बताया कि 12 दिसंबर को मृतक दीपक पिता राधेश्याम दास (32) निवासी टट्टा कॉलोनी शोभापुर निवासी ने पत्नी शिवानी दास एवं उसके प्रेमी शुभम महेरा की प्रताड़ना से तंग आकर कालीमाई सतपुड़ा तौल कांटा के पीछे के जंगल में फासी के फंदे में लटकर आत्महत्या कर ली थी। इस पर पुलिस चौकी पाथाखेड़ा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
    यह भी पढ़ें… सनसनीखेज मामला: प्रेमी जोड़े ने खाया जहरीला पदार्थ, युवक की मौत
    जांच के बाद थाना सारणी में धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपी शुभम महेरा पिता रामदास महेरा (22) निवासी ग्राम सतनारा, थाना रेहटी, जिला सिहोर एवं शिवानी पत्नी स्वर्गीय दीपक दास (23) निवासी टट्टा कॉलोनी शोभापुर थाना सारणी को गिरफ्तार कर न्यायालय बैतूल में पेश किया है।
    यह भी पढ़ें… जहर पीने वाली युवती की भी मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment