चोरी लाइव: पानठेले में चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल-परासिया स्टेट हाइवे पर बैतूल शहर के कमानी गेट के पास पेट्रोल पंप के सामने एक पान की दुकान में सोमवार-मंगलवार की रात में 2.35 बजे एक चोर पान ठेले के अंदर घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है और पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें… वेलडन पुलिस: सात आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 25 मोटर साइकिलें बरामद

    पान दुकान के संचालक शेख मोहसिन ने बैतूल कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि रात 2.35 बजे चोर दुकान के साइड के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसा और लगभग 8 से 10 हजार रुपये का सामान तथा ड्राज में रखे 5000 रुपये नकद चोरी कर कर ले गया। चोरी की पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस कैमरे के फुटेज भी पान दुकान संचालक ने पुलिस को दिए हैं जिसमें चोर का चेहरा साफ दिख रहा है।

    यह भी पढ़ें… वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की गई 4 मोटर साईकिलें हुईं आरोपी के पास से बरामद

    शेख मोहसिन का कहना है कि इसके पहले भी एक बार उसकी दुकान में चोरी हो चुकी है। उसने पुलिस से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द चोर को पकड़ा जाएं।

    यह भी पढ़ें… चाकू सहित धराया वाहन चोर, चोरी की 2 बाइक बरामद

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment