बस हादसा: घायल दूसरे डिप्टी रेंजर को भोपाल ले गए परिजन

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल में खेड़ी के पास परतवाड़ा रोड पर मौड़ीढाना में तीन दिन पहले बस के रौंदने से घायल हुए दूसरे डिप्टी रेंजर को परिजन इलाज के लिए भोपाल ले गए हैं। इस हादसे में एक डिप्टी रेंजर और एक चौकीदार की पहले ही मौत हो चुकी है। इस हादसे में घोड़ाडोंगरी में पदस्थ डिप्टी रेंजर सुरेंद्र धुर्वे भी घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद परिजनों ने संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जाता है कि वहां भी उनकी हालत में अपेक्षित सुधार नहीं आ सका है और हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। यही कारण है कि परिजन उन्हें रात को ही भोपाल ले गए हैं। इस हादसे में सारणी में पदस्थ रहे डिप्टी रेंजर शोभाराम मवासे की घटना के दूसरे दिन मौत हो चुकी है जबकि चौकीदार गुड्डू की घटना के कुछ ही देर बाद मौत हो चुकी थी।
    खेड़ी के पास मौड़ी गांव में बस ने बारातियों को रौंदा: एक की मौत, डिप्टी सहित 4 घायल
    घायल डिप्टी रेंजर शोभाराम मवासे की मौत, आज सुबह निजी अस्पताल में तोड़ा दम
    मौड़ीढाना दुर्घटना: बस का उपयुक्तता प्रमाण पत्र, फिटनेस और परमिट निरस्त

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment