बैतूल वन वृत्त की रानीपुर रेंज की डांगवा सर्किल के गाताखेड़ा में कुछ लोगों के द्वारा एक जंगली सुअर का शिकार करने के बाद दावत की तैयारी थी। वे नदी किनारे मांस पका रहे थे, लेकिन इसी बीच सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची और आरोपियों को सब कुछ छोड़ कर भागना पड़ा। हालांकि टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। फरार हुए 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वन विभाग को गाताखेड़ा गांव में नदी किनारे जंगली सुअर का शिकार कर मांस पकाने की सूचना मिली थी। इस पर विभाग की टीम ने दबिश दी और एक आरोपी को कच्चा और पका मांस समेत गिरफ्तार किया। मौके पर मौजूद 3 अन्य आरोपी जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गए। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शिकार के बाद शंभू आदिवासी की झोपड़ी में जंगली सुअर का मांस काटा गया था जो मौके से बरामद किया गया है। इसके अलावा नदी किनारे मांस पकाते हुए एक एल्युमीनियम की गंजी भी जब्त की गई है। फिलहाल एक आरोपी रामदीन को हिरासत में लिया गया है। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों को भी पूछताछ के लिए रानीपुर रेंज ऑफिस लाया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया है। रामदीन और अन्य आरोपियों पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। पकड़े गए आरोपी को कल न्यायलय में पेश किया जाएगा।