जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूरे देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस बैतूल जिले की हर विधानसभा क्षेत्र में जन जागरण यात्रा निकालने जा रही हैं। श्री शर्मा ने बताया कि बैतूल विधानसभा में 23 एवं 26 नवम्बर को, मुलताई विधानसभा में 24 एवं 25 नवम्बर को, आमला विधानसभा में 25 एवं 26 नवम्बर को, घोड़ाडोंगरी विधानसभा में 26 एवं 27 नवम्बर को, भैंसदेही विधानसभा में 28 एवं 29 नवम्बर को जन जागरण यात्रा निकाली जावेगी।
श्री शर्मा ने बताया कि यह जन जागरण पदयात्रा देश एवं प्रदेश में बढ़ती महंगाई को रोकने एवं भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार को जगाने के लिए की जा रही है। श्री शर्मा ने पूरे जिले के कांग्रेस साथियों एवं आमजनों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में जन जागरण यात्रा में एकत्रित होकर बढ़ती महंगाई का विरोध करें। उपरोक्त पदयात्रा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सीपी मित्तल, बैतूल जिला प्रभारी सविता दीवान, विधायक सुखदेव पांसे, निलय डागा, धरमूसिंह सिरसाम, ब्रह्मा भलावी एवं अन्य नेता उपस्थित रहेंगे।