पन्ना से करेली का बोलकर ले जा रहे थे कर्नाटक, ट्रक खराब हुआ तो जंगल में छोड़कर भागे

  • उत्तम मालवीय/लवकेश मोरसे
    बैतूल/दामजीपुरा। पन्ना और कटनी जिले से गन्ना कटाई के लिए नरसिंहपुर कटनी चलने का कहकर एक ठेकेदार 55 महिला, पुरुष और बच्चों को ट्रक में भरकर निकला और कर्नाटक ले जा रहा था। दामजीपुरा के जंगल मे ट्रक खराब हो गया तो ड्राइवर और ठेकेदार सबको जंगल में छोड़कर भाग गए। अब कल से यह सभी परेशान हो रहे हैं। जानकारी मिलने पर कुछ समाजसेवियों ने इनके भोजन की व्यवस्था की और स्कूल में ठहराया।
    जानकारी के अनुसार दामजीपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र में कल रात मजदूरों से भरा हुआ एक ट्रक खराब हो गया था। ट्रक में कई मजदूर परिवार सहित बैठे थे। इन लोगों ने बताया कि उन्हें ठेकेदार गुमराह करके कर्नाटक ले जा रहा था। मजदूरों को पन्ना और कटनी जिलों से ये कहकर लाया गया था कि गन्ना कटाई के लिए नरसिंहपुर करेली चलना है, लेकिन बाद में इन्हें कर्नाटक की ओर ले जा रहे थे। ट्रक खराब हुआ तो ठेकेदार और ड्राइवर सबको छोड़कर चले गए। ऐसे में यह सभी 55 लोग परेशान होकर भूखे-प्यासे भटकते रहे। दामजीपुरा के समाजसेवियों को जब उनके बारे में पता चला तो उन्होंने इन लोगों को भोजन कराया और सभी को स्कूल के बरामदे में ठहराया। एक महिला की तबीयत खराब होने पर उसे दवाई भी उपलब्ध कराई। इन लोगों के पास खाने को एक दाना भी नहीं है। रास्ते में भी उन्हें कुछ खाने-पीने नहीं दिया गया जबकि 2 दिन पहले से वे निकले हैं। सूचना मिलने पर ट्रक पुलिस चौकी दामजीपुरा पर खड़ा करवा लिया गया है। मजदूरों ने मांग की है कि कम से कम उनके घर तक वापस भेजने की कोई व्यवस्था की जाएं। उन्होंने दामजीपुरा चौकी पहुंच कर पुलिस से भी मदद मांगी है। पुलिस ने पंचनामा बनाया है। सूचना मिलने पर मोहदा थाना प्रभारी भी दामजीपुरा पहुंचे हैं।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment