बैतूल शहर के हमलापुर क्षेत्र में बैतूल-आमला रोड पर ट्रक के कुचलने से एक युवक की मौत हो गई। युवक राठीपुर का रहने वाला है और बैतूल के एक निजी आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेने के बाद गांव वापस जा रहा था। बैतूल गंज थाना के एएसआई जुगल किशोर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राठीपुर निवासी प्रशांत पिता बसंत पाठा (19) बैतूल के एक आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में रोज सुबह ट्रेनिंग लेने आता था। आज भी सुबह वह ट्रेनिंग के बाद राठीपुर घर वापस जा रहा था। इस बीच हमलापुर में पेट्रोल पंप के सामने आमला की ओर केले लेकर जा रहे आयशर ट्रक क्रमांक एमपी-48/जी-2285 ने उसकी मोटर साइकिल को चपेट में ले लिया। ट्रक से कुचलने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास खड़े लोगों ने उसे तत्काल ही जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई जुगल किशोर ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक शेख मोहम्मद अली निवासी नरखेड़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रक के कुचलने से युवक की मौत, हमलापुर की घटना
बैतूल शहर के हमलापुर क्षेत्र में बैतूल-आमला रोड पर ट्रक के कुचलने से एक युवक की मौत हो गई। युवक राठीपुर का रहने वाला है और बैतूल के एक निजी आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेने के बाद गांव वापस जा रहा था। बैतूल गंज थाना के एएसआई जुगल किशोर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राठीपुर निवासी प्रशांत पिता बसंत पाठा (19) बैतूल के एक आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में रोज सुबह ट्रेनिंग लेने आता था। आज भी सुबह वह ट्रेनिंग के बाद राठीपुर घर वापस जा रहा था। इस बीच हमलापुर में पेट्रोल पंप के सामने आमला की ओर केले लेकर जा रहे आयशर ट्रक क्रमांक एमपी-48/जी-2285 ने उसकी मोटर साइकिल को चपेट में ले लिया। ट्रक से कुचलने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास खड़े लोगों ने उसे तत्काल ही जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई जुगल किशोर ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक शेख मोहम्मद अली निवासी नरखेड़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com