रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश करने में बैतूल के सेवाभावी रक्तमित्र कभी पीछे नहीं हटते। किसी की जान जोखिम में होने की सूचना मिलते ही वे सारे जरूरी काम छोड़कर रक्तदान करने पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ बीती रात भी हुआ। शहर के युवा समाजसेवी और रक्तमित्र विशेष व्यास को जानकारी मिली कि चौहान हॉस्पिटल बैतूल में भर्ती एक महिला मरीज को रक्त की अति आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही वे अपने मित्र सागर शेषकर के साथ अस्पताल पहुंचे और रात्रि 9 बजे रक्तदान किया। उन्होंने अपने बहुमूल्य रक्त समूह बी पॉजिटिव का 7 वीं बार दान किया। विशेष बताते हैं कि बड़ा सुकून मिलता है यह देखकर कि उनके ऐसे छोटे से योगदान से किसी की जान बच जाती है और उनके परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। मुझे मालूम है कि रक्त के लिए परिवार के सदस्यों को कितना परेशान होना पड़ता है। इसलिए इस कार्य में वे कभी पीछे नहीं रहते हैं।
रात 9 बजे पहुंचकर किया ‘विशेष’ ने महिला की जान बचाने रक्तदान
रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश करने में बैतूल के सेवाभावी रक्तमित्र कभी पीछे नहीं हटते। किसी की जान जोखिम में होने की सूचना मिलते ही वे सारे जरूरी काम छोड़कर रक्तदान करने पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ बीती रात भी हुआ। शहर के युवा समाजसेवी और रक्तमित्र विशेष व्यास को जानकारी मिली कि चौहान हॉस्पिटल बैतूल में भर्ती एक महिला मरीज को रक्त की अति आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही वे अपने मित्र सागर शेषकर के साथ अस्पताल पहुंचे और रात्रि 9 बजे रक्तदान किया। उन्होंने अपने बहुमूल्य रक्त समूह बी पॉजिटिव का 7 वीं बार दान किया। विशेष बताते हैं कि बड़ा सुकून मिलता है यह देखकर कि उनके ऐसे छोटे से योगदान से किसी की जान बच जाती है और उनके परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। मुझे मालूम है कि रक्त के लिए परिवार के सदस्यों को कितना परेशान होना पड़ता है। इसलिए इस कार्य में वे कभी पीछे नहीं रहते हैं।
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com