22 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर और सीनियर वुशु मार्शल आर्ट स्पर्धा पन्ना में संपन्न हुई। इसमें बैतूल जिले के तीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अनुजा सिंह सिकरवार ने 48 किग्रा वर्ग में गोल्ड प्राप्त किया। आदित्य सिंह सेंगर ने 53 किग्रा में एवं मोहित मालवी पदक से चूक गए। इनकी इस उपलब्धि पर जिला वुशु संघ के सचिव व कोच रानू सचिन मालवी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जेडी वर्मा व जिला खेल युवा कल्याण विभाग के अधिकारी मनु धुर्वे, खेल प्रेमियों, ईष्टमित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।
वुशु प्रतियोगिता में बैतूल की अनुजा ने जीता गोल्ड मैडल
22 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर और सीनियर वुशु मार्शल आर्ट स्पर्धा पन्ना में संपन्न हुई। इसमें बैतूल जिले के तीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अनुजा सिंह सिकरवार ने 48 किग्रा वर्ग में गोल्ड प्राप्त किया। आदित्य सिंह सेंगर ने 53 किग्रा में एवं मोहित मालवी पदक से चूक गए। इनकी इस उपलब्धि पर जिला वुशु संघ के सचिव व कोच रानू सचिन मालवी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जेडी वर्मा व जिला खेल युवा कल्याण विभाग के अधिकारी मनु धुर्वे, खेल प्रेमियों, ईष्टमित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com