बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी नगर स्थित बाजार ढाना में बीती रात अज्ञात आरोपी ने एक 65 वर्षीय वृद्धा की कुल्हाड़ी सिर में मारकर नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद पांव में पहनी कड़ी लूट ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। एफएसएल टीम को भी बुलवाया गया है। हत्या की इस घटना से सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार बाजार ढाना घोड़ाडोंगरी निवासी ओझे पत्नी कमल वरकड़े (65) दो-तीन छोटे बच्चों के साथ अकेली रहती है। कल बाजार ढाना में दीवाली का त्यौहार था। ओझे ने भी रात को भोजन करने के बाद बैलों को चारा डाला और सो गई थी। आज सुबह उसकी रक्तरंजित लाश घर के पीछे ही खेत में मिली है। रात में किसी ने सिर में कुल्हाड़ी मार कर उसकी हत्या कर दी। वृद्धा के पांव की चांदी की कड़ी (एक जेवर) गायब है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लूटपाट के उद्देश्य से ही हत्या की गई है। घटनास्थल के पास ही कुल्हाड़ी भी पड़ी मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एफएसएल टीम को भी बुलवाया गया है। जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।