बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के डेहरी आमढाना में खाने में सब्जी नहीं मिलने पर एक युवक ने अपने हाथ की नस काट ली। युवक को गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घोड़ाडोंगरी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार डेहरी आमढाना निवासी अनिकेत उइके (19) साल ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया। घोड़ाडोंगरी अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। अनिकेत के बड़े के भाई अंतराम ने बताया कि अनिकेत घर आया और खाना मांगने लगा। घर में सब्जी खत्म हो गई थी, सिर्फ रोटी थी। खाने में सब्जी नहीं मिली, जिस पर अनिकेत ने गुस्से में आकर अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया।
खाने में सब्जी नहीं मिली तो युवक ने काट डाली हाथ की नस, हालत गंभीर
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com