अन्तरक्षेत्रीय कैरम स्पर्धा में खंडवा को हराकर सारणी टीम बनी सरताज

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    पॉवर जनरेटिंग कम्पनी की मध्यप्रदेश स्तर की 43 वीं अन्तरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 नवंबर तक सिंगाजी परियोजना डोंगलिया खंडवा में किया गया। इसमें पूरे प्रदेश के 10 रीजन की टीमों ने शिरकत की। आज खेले गए फाइनल मुकाबलों में सारणी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सफलता का परचम लहरा दिया।
    टीम वर्ग का फाइनल मैच सारणी और खंडवा के बीच खेला गया। इसमें सारणी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया वहीं खंडवा टीम उपविजेता रही। इसी तरह सिंगल मुकाबलों में भी सारणी के खिलाड़ी छाए रहे। सिंगल का तो फाइनल मुकाबला ही सारणी के दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया। इसमें विनर सारणी के ओएन देशमुख और उपविजेता भी सारणी के ही अमित बामने रहे। इस उम्दा प्रदर्शन की बदौलत ही आल इंडिया के लिए सारणी से ओएन देशमुख, अमित बामने व योगेश हलवा का चयन हुआ है। इस स्पर्धा में सारणी से ओएन देशमुख के नेतृत्व में अमित बामने, योगेश हलवा, विनीत पाल, नत्थू सिंह की टीम शामिल हुई थी। सभी खिलाड़ियों को इस सफलता पर सतपुड़ा पॉवर हाउस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई दी है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment