वैक्सीनेशन के बाद क्यों नाचने लगी झनकी बाई..?

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    वैक्सीनेशन और वैक्सीनेशन अभियानों के दौरान वैक्सीन नहीं लगवाने के तमाम बहाने और लाख मशक्कत के बाद जैसे-तैसे उन्हें तैयार करने के मामले तो थोक में सामने आए हैं, लेकिन ठेठ आदिवासी ग्रामीण अंचल के किसी गांव में वैक्सीन लगवाने के बाद कोई आदिवासी महिला यदि झूमकर नाचते हुए वैक्सीन लगने की खुशियां मनाए तो इस पर अचरज होना स्वाभाविक है। जिले के विकासखंड भीमपुर के ग्राम बोरी के टीकाकरण केन्द्र पर कल ऐसा ही नजारा देखा गया। यहां बोरी गांव की झनकीबाई धुर्वे को कोविड वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन के बाद कोरोना संक्रमण से सुरक्षित होने की खुशी में झनकीबाई ने जमकर नृत्य किया। झनकीबाई का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के पश्चात अब वे कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड वैक्सीन का पहला एवं द्वितीय डोज लगवाकर स्वयं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करें। झुनकी बाई का वैक्सीन लगने के बाद खुशी मनाने का यह अंदाज देख कर वहां मौजूद सभी स्वास्थ्य कर्मी भी आश्चर्यचकित रह गए।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment