देखें वीडियो… आग से ढाई एकड़ में लगी गन्नाबाड़ी हुई खाक

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    बैतूल।
    बैतूल बाजार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बुंडाला में मलकापुर स्टेशन के पीछे स्थित एक किसान के खेत में आज दोपहर आग लग गई। इसके चलते करीब ढाई एकड़ में लगी किसान की गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही तत्काल बैतूलबाजार और बैतूल से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जिससे आग पर शीघ्र काबू पा लिया गया, नहीं तो आग आस-पास के खेतों में पहुंच जाती और बड़ा नुकसान हो जाता। घटना में किसान को करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है।

    भैंसदेही निवासी किसान राजेश निर्मले ने बताया कि आज दोपहर 1.30 बजे के लगभग उनके बुंडाला मलकापुर स्टेशन के पीछे स्थित खेत में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैलने लगी। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी और आस-पड़ोस के किसान के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बैतूल और बैतूल बाजार की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक उनकी गन्ना बाड़ी लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। इस घटना में उन्हें करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उनके खेत में आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है। उन्होंने बुंडाला पंचायत और बैतूल बाजार थाने में घटना की सूचना दी है। किसान राजेश निर्मले ने प्रशासन से मांग की है कि आगजनी की इस घटना में हुए नुकसान का आकलन कर उन्हें मुआवजा दिलाया जाए।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment