पीएम मोदी के साथ मंच संभालेंगे बैतूल के सांसद डीडी उइके

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    बैतूल।
    बैतूल के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि बैतूल का एक शिक्षक पहले संसद पहुंचा और अब उसको देश ही नहीं बल्कि विश्व के अव्वल नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच संभालने का अवसर मिलेगा। हालांकि अभी सांसद दुर्गादास उइके का मोदी के सामने भाषण तय नहीं है, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी भाषण कला को देखते हुए 3 मिनट का समय दिया जा सकता है।
    गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में आगामी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। फिलहाल पीएम का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। इसके अनुसार वे करीब 3 घंटे भोपाल में रहेंगे। अमर शहीद बिरसा मुंडा के जन्म जंयती पर जंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित इस जनजातीय महासम्मेलन आयोजन में प्रदेश भर के लगभग 2 लाख आदिवासियों को लाने की तैयारी है। इस दौरान पीएम मोदी वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण कर देश को समर्पित करेंगे।
    दो लाख ग्रामीण होंगे शामिल
    सूत्रों के मुताबिक ये जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में होगा। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करीब 2 लाख आदिवासी ग्रामीणों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है। पीएम मोदी इसमें दोपहर 12 से 2 बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे। यहां सेल्फ समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वहीं, पीएम के आगमन से पहले गायक कैलाश खेर व चेन्नई पारंपरिक मांदल पर शिवमणि की प्रस्तुति भी होगी। मोदी यहां से दोपहर 2 बजे हबीबगंज स्टेशन रवाना हो जाएंगे। सोलर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ऊर्जा साक्षरता मिशन प्रारंभ करने जा रही है. इसका शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे।
    मंच पर सिर्फ 13 नेताओं को ही स्थान
    मोदी के साथ मंच पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा सिर्फ 13 आदिवासी नेता ही बैठेंगे। इसमें पहली पंक्ति में मप्र शासन के मंत्री और दूसरी पंक्ति में सांसद आदि बैठेंगे।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment