अलर्ट: शुक्रवार को नहीं लिया प्रवेश तो हो जाएगा साल बर्बाद

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    बैतूल। कम्प्यूटर शिक्षा में पारंगत होने की ख्वाहिश रखने वाले विद्यार्थियों के लिए 29 अक्टूबर तक का ही प्रवेश पाकर शिक्षा अर्जित करने का मौका है, अन्यथा उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा। सृष्टि कम्प्यूटर संस्थान के संचालक जीतेन्द्र पेसवानी ने बताया कि इस बार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के समस्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तय की गई है। अब केवल एक दिन का ही समय शेष रह गया है, जिसमें विद्यार्थी कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपनी शिक्षा निरंतर जारी रख सकते हैं। श्री पेसवानी ने बताया कि आज के दौर में कम्प्यूटर शिक्षा का महत्व रोजगार पाने में बेहद बढ़ गया है। इसी वजह से अधिकांश विद्यार्थियों का रूझान भी कम्प्यूटर के पाठ्यक्रमों के लिए बढ़ रहा है। श्री पेसवानी ने बताया कि सृष्टि कम्प्यूटर संस्थान में कम्प्यूटर शिक्षा के डीसीए, पीजीडीसीए, बीसीए, एमएससी (कंप्यूटर साइंस) और बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रमों में सीमित सीट बाकी हैं। जिन भी विद्यार्थियों को प्रवेश लेना है, वे शुक्रवार को शाम 5 बजे तक संपर्क करें अन्यथा उन्हें कहीं भी प्रवेश नहीं मिल सकेगा और वे अपनी पढ़ाई निरंतर जारी नहीं रख पाएंगे।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment