बैतूल। ग्राम कतिया कोयलारी में एक खेत पर बंधे 2 बैल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए। इस संबंध में मलखान राकसे ने थाना रानीपुर में सूचना दी कि उसका खेत घर से एक किलोमीटर दूर है। वहां उसके 2 बैल बंधे थे। दोपहर में जब बैलों को पानी पिलाने के लिए गया तो दोनों बैलों की रस्सी कटी हुई थी और बैल लापता थे। दोनों ही नए बैल हैं जिनकी वर्तमान बाजार कीमत लगभग 65000 रुपये है।
कतिया कोयलारी गांव में खेत में बंधे दो बैल चोरी
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com