●उत्तम मालवीय (9425003881)●
बैतूल। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ कार सवार दो लोगों के द्वारा एक ढाबे से कार में ले जाकर मारपीट करने और बेहोशी की हालत में 25 फीट खाई में फेंक देने का मामला सामने आया है। युवक रात भर खाई में ही पड़ा रहा। सुबह मवेशी चराने गए चरवाहों ने उसकी कराह सुनकर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी तब उसे भीमपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार होशंगाबाद निवासी अरशद पिता गफ्फार रेत के डंपर पर काम करता है। रात को वह चिचोली के पास एक ढाबे पर खाना खा रहा था। करीब 10.30 बजे कार से दो लोग आए और जबरन उसे साथ ले गए। लक्कड़जाम डैम के पास उसके साथ जमकर मारपीट की और फिर लगभग 25 फीट गहरी खाई में फेंक दिया। युवक रात भर वहीं पड़ा रहा। सुबह आसपास के गांवों के चरवाहे मवेशी चराने पहुंचे तो उन्हें कराहने की आवाज सुनाई दी तब उन्होंने देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने 100 डायल और संजीवनी 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर संजीवनी एम्बुलेंस के जितेंद्र राठौर और कृष्णा कचाहे मौके पर पहुंचे और घायल युवक को खाई से मशक्कत के बाद निकाला और भीमपुर अस्पताल पहुंचाया। युवक के अभी बयान नहीं हो सके हैं, इसलिए यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि घटना को अंजाम देने वाले कौन थे और उन्होंने क्यों ऐसा किया। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल किए जाने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल भीमपुर अस्पताल में घायल युवक का इलाज चल रहा है।
युवक से मारपीट कर खाई में फेंका, रात भर पड़ा रहा, सुबह चरवाहों ने देखा
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com