7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने मतदान से पहले दी सौगात को लेकर मध्यप्रदेश प्रदेश के 7 लाख से अधिक नियमित अधिकारियों-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (7th Pay Commission) अगले सप्ताह चार प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। वित्त विभाग ने दोबारा चुनाव आयोग से महंगाई भत्ता 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन तब आयोग ने अनुमति नहीं दी थी। तो अब केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को जुलाई 2023 से 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दे रही है।
पेंशनरों की महंगाई राहत (7th Pay Commission) में भी इसी तरह वृद्धि की गई है। प्रदेश के कर्मचारियों को इसका लाभ देने के लिए वित्त विभाग ने दीपावली के पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से महंगाई भत्ता (7th Pay Commission) 46 प्रतिशत करने की अनुमति मांगी थी। चुनाव को देखते हुए प्रस्ताव निर्वाचन आयोग भेजा गया, जहां इसे रोक दिया गया।
- Also Read: Hair Growth: बिना किसी केमिकल के बालों को घना और लम्बा करने का आसान तरीका, बचेंगे हजारों रूपये…
विधानसभा चुनाव हो चुका है इसलिए विभाग ने एक बार फिर अनुरोध किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि अब इसमें कोई परेशानी नहीं है। आयोग का मार्गदर्शन मिलने पर आगामी निर्णय लिया जाएगा। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक इस पर निर्णय हो सकता है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇