7th Pay commission: केंद्र सरकार एक बार फिर बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी कर रही है। जल्द ही कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा होने वाला है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता DA को बढ़ाया था। 4 फ़ीसदी DA को बढ़ाने के बाद यह 42 फ़ीसदी हो चुका है।
एक बार और बढ़ाया जा सकता है DA
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार जुलाई महीने में 4 फ़ीसदी DA और बढ़ा सकता है। इससे कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 46 फ़ीसदी हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो देश भर में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा मिलेगा। इसके अलावा एक और खुशखबरी सरकार कर्मचारियों को देने वाली है। सरकार कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ाने पर भी विचार कर रही है।
- Also Read: Yoga For Nervous System : बैलेंस बनाने और नर्व्स सिस्टम को बढ़ाने के लिए रोजाना करें ये योगासन
नया फार्मूला हो सकता पेश (7th Pay commission)
केन्द्र सरकार कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा खासा इजाफा कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स है कि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में संशोधन भी शुरू हो चुका है। सरकार कुछ वर्षों में सातवां वेतन आयोग (7th Pay commission) खत्म कर सकती है। वेतन की गणना के लिए नया फार्मूला बनाया रही है। हालांकि अभी तक इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
फिटमेंट फेक्टर भी बदल जाएगा(7th Pay commission)
केंद्र सरकार से काफी समय से मांग की जा रही है कि फिटमेंट फैक्टर की समीक्षा की जाए और उसे बढ़ाकर 3.68 किया जाए। वर्तमान में यह 2.57 फ़ीसदी है। इसके बाद कर्मचारियों को अपना फिटमेंट फैक्टर बदलने की अनुमति मिल जाएगी। फिलहाल दो तरह के फिटमेंट फैक्टर बदलने की चर्चा हो रही है।
- Also Read: Spicy Bread Upma: नाश्ते में बनाएं स्वाद से भरपूर ब्रेड का उपमा, मिनटों में होंगा तैयार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com