7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, खाते में आएंगे 1.5 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल

By
On:
7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, खाते में आएंगे 1.5 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल
Source: Credit – Social Media

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए बड़ी खबर है। मोदी सरकार ने हाल ही में महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike ) में इजाफा किया था, अब कर्मचारियों को 42% की दर से DA मिल रहा है। इस महीने भी कर्मचारियों के खाते में मोटा पैसा आएगा, क्योंकि DA के साथ ही कर्मचारियों के Travell Allowance TA में भी बंपर इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं कि इससे इसका फायदा मिलेगा।

1 जनवरी से मिलेगा एक्सट्रा पैसा

महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद सरकार की तरफ से 1 जनवरी 2023 से 42 प्रतिशत की दर से डीए (DA Hike 2023) का फायदा मिल रहा है। सरकार ने बताया है कि महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike) का भुगतान कर्मचारियों को अप्रैल महीने की सैलरी के साथ मिलेगा। यानी आपको जनवरी, फरवरी और मार्च महीने का पैसा एरियर के रूप में मिलेगा।

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, खाते में आएंगे 1.5 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल
Source: Credit – Social Media

अलग से मिलेंगे 18,168 रुपये (7th Pay Commission)

जानकारी के अनुसार लेवल 14 के केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Government Employees News ) को इसमें GP 10,000 रुपये हैं। इसके साथ ही बेसिक सैलरी 1,44,200 रुपये से शुरू हो जाएगी।

वहीं, इसमें डीए ( DA Hike 2023 ) और TA का पैसा मिलाकर करीब 70,788 रुपये होगा। वहीं, पुराने महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) से तुलना करें तो इस हिसाब से करीब 6056 रुपये ज्यादा मिलेंगे। वहीं, 3 महीने के एरियर की बात करें तो पूरे 18,168 रुपये मिलेंगे।

3 कैटेगिरी में बांटा है ट्रैवल अलाउंस को

ट्रैवल अलाउंस की बात करें तो इसको 3 भागों में बांटा गया है। इसको शहर और कस्बों के हिसाब से बांटा गया है। पहली कैटिगरी- हायर ट्रांसपोर्ट अलाउंस शहर की है और दूसरे शहरों को अन्य की श्रेणी में रखा गया है।

श्रम ब्यूरो करता है कैलकुलेशन (7th Pay Commission)

आपको बा दें कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike) की कैलकुलेशन हर महीने श्रम ब्यूरो की तरफ से की जाती है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का हिस्सा है। पिछले साल जुलाई 2022 में 4 प्रतिशत का DA Hike किया गया था।

अब एक बार फिर 4 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। 31 जनवरी, 2023 को जारी CPI-IW के आंकड़े से ये तय था कि महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) में 4.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, लेकिन, इसे राउंड फिगर में किया जाता है इसलिए ये 4 प्रतिशत की गई है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News