▪️ सूर्यप्रकाश शेटे, बोरदेही
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सात गौवंश की जान बचाने में सफलता हासिल की है। इन गायों को एक टवेरा वाहन में कत्लखाने ले जाया जा रहा था। इस बीच फिल्मी अंदाज में युवाओं ने दम-खम दिखाया और गोवंश की जान बचाने में सफलता हासिल की।
- यह भी पढ़ें : MP Weather Alert: एमपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, शनिवार तक ऐसे ही रहेगा मौसम
विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ता लतेंद्र यादव, हरीश सोनी, कनैया तेलंगे ने बताया कि रात्रि तकरीबन 4 बजे के लगभग सूचना मिली कि आमला की ओर से सफेद रंग की टवेरा में गौतस्कर गाय एवं कुछ जानवर भरकर महाराष्ट्र लेकर जा रहे हैं। जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को यह बात पता लगी, वैसे ही सभी चौकन्ने हो गये। सभी ने एक-दूसरे से संपर्क करना शुरू कर दिया।
बजरंग दल कार्यकर्ता अभिषेक यादव, कुनाल खंडाग्रे, चिरायु शर्मा एवं मोनू सोनी ने फिल्मी अंदाज में ट्रैक्टर ट्रॉली की व्यवस्था कर रास्ते में अड़ाई और गौ तस्करों के इंतजार में ताक पर बैठ गए। इस बीच सफेद रंग की टवेरा आमला-नरेरा की तरफ से आते दिखी जिसका नंबर MH-04/ES-6946 था। उसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाथ देकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी की स्पीड काफी तेज गति थी। इस पर हरीश सोनी, मोनू सोनी ने सफेद टवेरा को दोनों तरफ से ट्रालियों की मदद से घेर लिया। टवेरा वाहन की स्पीड अधिक होने की वजह से वह पलट गई और गौतस्कर गाड़ी छोड़कर मौके से नौ दो ग्यारह हो गये। कार्यकर्ता तुरंत टवेरा वाहन के समीप गये और गाय एवं बछड़ों को बाहर निकला। जिसमें बड़ी क्रूरता से सात पशुओं को ठूंस ठूंस कर भरा था। उनके पैर एवं मुंह बांध रखे थे। सभी गाय एवं बछड़ों को सकुशल निकाला गया एवं पानी पिलाया तथा तत्काल हरे चारे की व्यवस्था की। इसके पश्चात बोरदेही पुलिस को सूचना दी।
मौके से सफेद रंग के टवेरा वाहन को पुलिस ने गौसेवकों की मदद से वाहन को थाने ले जाकर जप्त किया एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की। बोरदेही पुलिस के सहयोग से पशुओं को गौशाला भेजा गया। इस कार्य में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ता लतेंद्र यादव, कनैया तेलंगे, हरीश सोनी, मोनू सोनी, चिरायु शर्मा, अभीषेक यादव, अंकित साहु एवं कुनाल खंडाग्रे की अहम भूमिका रही।