महज 7 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर की थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार; सड़क हादसे में युवक गंभीर घायल-MP Crime News

7 हजार के लेन-देन में महिला की हत्या-MP News

MP Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले (Betul district of MP) में एक महिला की गला घोंटकर और सिर पर वार कर की गई हत्या (murder of a woman) के मामले का खुलासा हो गया है। जिले के मोहदा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में महिला की हत्या महज 7 हजार रुपये के लेन-देन (Murder in a transaction of only 7 thousand rupees) को लेकर चल रहे विवाद के चलते की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 21 सितंबर 2022 को फरियादी लता बाई उइके ने रिपोर्ट की कि मेरी मां सम्मी इवने पत्नी परन्तु इवने उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम डुलारिया घर पर अकेली रहती थी। बीती रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मां सम्मी बाई इवने को घर पर साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर व सिर पर वार कर हत्या कर दी। रिपोर्ट पर थाना मोहदा में धारा 302 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद घटना स्थल पर निरीक्षण
घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद (SP Simala Prasad) एवं एसडीओपी भैंसदेही एससी बोहित (SDOP Bhainsdehi SC Bohit) घटना स्थल पर पहुंचे एवं घटना स्थल का निरीक्षण कर हत्या का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये गये। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी भूमा उर्फ शंकर सयामे पिता बाबू सयामे उम्र 55 वर्ष निवासी डुलारिया को 23 सितंबर 2022 को ग्राम आठवां से विधिवत गिरफ्तार किया।

आरोपी से पूछताछ में बताया कि मृतिका सम्मी इवने से 7000 रुपये के लेन देन का विवाद था। इसी विवाद के कारण आरोपी द्वारा मृतिका की हत्या करना स्वीकार किया गया। उसे आज भैंसदेही न्यायालय (Bhainsdehi Court) में पेश किया गया। मामले का खुलासा करने और आरोपी को पकड़ने में थाना मोहदा के कार्यवाहक उपनिरीक्षक कैंडिया धुर्वे, कार्य प्रधान आरक्षक रोहित तेकाम, अनिल धुर्वे, आरक्षक प्रफुल्ल धुर्वे, उमेश विश्वकर्मा की मुख्य भूमिका रही।

दूध वाहन से टकराया बाइक सवार

प्रकाश सराठे, रानीपुर

बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे (Betul-Parasia State Highway) पर रानीपुर और आमढाना के बीच एक हादसा हो गया। यहां पुल पर सांची दुग्ध वाहन और एक मोटर साईकिल में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें मोटर साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। घायल के सिर में गंभीर चोट आने की बात कही जा रही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News