666 Crorepati Formula: ये एक फॉर्मूला आपको बना देगा करोड़पति, हजारों लोग बन चुके हैं अमीर, खुद आजमा कर देख लें

666 Crorepati Formula: ये एक फॉर्मूला आपको बना देगा करोड़पति, हजारों लोग बन चुके हैं अमीर, खुद आजमा कर देख लें666 Crorepati Formula, Mutual Fund SIP: अगर आप लंबे समय के लिए किसी अच्‍छी निवेश योजना की तलाश कर रहे हैं। युवावस्‍था में नौकरी लगते ही म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करना बेहद समझदारी भरा फैसला होता है। ऐसे में आज हम आपको एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां आपको म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करना है।

म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन आते हैं। हालांकि, बीते सालों में निवेश के इस क्षेत्र से कई लोगों को बंपर रिटर्न मिला है। अगर आप भी अपने बचत के पैसों पर बैंक की एफडी या किसी बचत योजना में मिलने वाले रिटर्न से ज्यादा ब्याज दर का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं।

ऐसे में आप निवेश के इस क्षेत्र में अपने पैसों को लगा सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको म्यूचुअल फंड सिस्टोमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप 666 रुपए की बचत करके 1 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। आइए जानते हैं म्यूचुअल फंड के बारे में……

शादी-ब्‍याह, मकान बनवाना, कार खरीदना, बच्‍चों की उच्‍च शिक्षा के खर्चों को योजनाबद्ध और अनुशासित तरीके के निवेश से पूरा किया जा सकता हैं। यहां तक की रिटायरमेंट बाद के खर्चों और अन्‍य जरूरतों के लिए भी म्‍युचुअल फंड में निवेश बेहद उपयोगी होता है।

इसके लिए आपको एक अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम का चुनाव करके उसमें एसआईपी बनवाना होगा। इसके बाद आपको हर दिन 666.66 रुपए की बचत करके हर महीने 20 हजार रुपए का निवेश करना है।

यह निवेश आपको कुल 15 सालों के लिए करना है। इसके अलावा आपको इस बात की उम्मीद करनी है कि आपके निवेश पर हर साल 12 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता रहे।

ऐसी स्थिति में आप मैच्योरिटी के समय आसानी से 1 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। इन पैसों से आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र जीवन जी सकेंगे।

क्या है SIP (666 Crorepati Formula)

म्‍यूचुअल फंड में निवेश का सबसे आसान तरीका है एसआईपी। इसके जरिए हर महीने म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। एसआईपी बिल्कुल बैंक आरडी की तरह होता है, लेकिन यहां आपको बैंक से ज्यादा रिटर्न बेहतर मिलता है। आपके बैंक खाते से हर महीने तय समय पर तय राशि कटकर एसआईपी में निवेश होती रहती है।

डेली एसआईपी (666 Crorepati Formula)

डेली बेस पर एसआईपी उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो कारोबारी हैं या फिर ऐसे पेशे से जुड़े हैं जहां रोजाना इनकम होती है। रोजाना की एसआईपी में मिलने वाला रिटर्न फंड मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि वे किस तरह के फंड में आपका पैसा निवेश करते हैं। लार्ज कैप फंड में रिटर्न एक समान रहता है, इसलिए इस फंड में निवेश सुरक्षित रहता है।

वीकली एसआईपी

डेली एसआईपी के मुकाबले वीकली सिप में महीने में 4 बार निवेश की किस्त आपके बैंक अकाउंट से कटती है। आप छोटी-छोटी रकम निवेश करते हैं। इससे मार्केट का रिस्क कम हो जाता है। जब बाजार में डाउन होता है तो वीकली एसआईपी से ज्‍यादा यूनिटें आती हैं।

मंथली एसआईपी

हर महीने वाली एसआईपी छोटे निवेशकों और नौकरीपेशा वालों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसे मैनेज करना बहुत आसान है। इसके माध्यम से अगर लंबे समय तक निवेश किया जा सकता है।

एसआईपी में मिलता है कंपाउंडिंग का लाभ (666 Crorepati Formula)

म्युचुअल फंड से कमाई

म्‍युचुअल फंड की एसआईपी की जितनी लंबी निवेश अवधि होती है उतना ही ज्यादा आपको कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है। इसलिए अपने Financial Goal को हासिल करने के लिए जल्द निवेश शुरू करना ही बेहतर है। यह नियम सपनों के घर की डाउनपेमेंट या आपके बच्चों की शिक्षा के लिए भी कारगर है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News