6 ball 6 wicket : अब तक आपने एक ओवर में छह बॉल पर छह छक्के लगाने के कारनामे कई बार देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी छह बॉल पर छह विकेट लेते हुए किसी को देखा है।
कुछ दिन पहले विजय हजारे हजारे ट्रॉफी में भारत के ऋतुराज गायकवाड ने एक ओवर में 7 छक्के लगाए थे, लेकिन गेंदबाजी में ऐसे सुनने नहीं मिलता है कि गेंदबाज ने 1 ओवर में सभी गेंदों पर विकेट लिए हो। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक तो ऐसा हुआ नहीं, लेकिन महाराष्ट्र में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में ऐसा हुआ है। महाराष्ट्र के पनवेल में खेले जा रहे एक टूर्नामेंट के दौरान एक गेंदबाज ने ओवर की छह गेंदों पर छह विकेट (6 ball 6 wicket) चटक दिए।
पहले ओवर में ही किया ऐसा कमाल
बता दे कि पनवेल के उसलरी खुर्द में आयोजित गांवदेवी उसाराय चस्क 2022 टूर्नामेंट में लक्ष्मण नाम के गेंदबाज ने एक ही ओवर में छह गेंदों पर छह विकेट ले लिए। यह मैच और डोंड्राचापडा और गावदेवी पेठ के बीच हो रहा था। डोंड्रचापडा को जीत के लिए 43 रन चाहिए थे, लेकिन पहले ओवर में छह बल्लेबाज ढ़ेर हो गए।
लक्ष्मण द्वारा लिए गए विकेट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लक्ष्मण ने जिस तरह से 6 विकेट लिए सब देखते रह गए।
यहां देखें वीडियो…
Incredible: 6 wickets in an over! I do not know any other instance in any form of cricket pic.twitter.com/rsYwmBhCs0
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) December 2, 2022