Mobile World : ज्यादा बजट नहीं है और लेना है अच्छा मोबाइल तो 5000 रुपये से कम में खरीदें यह स्मार्टफोन

क्या आप फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं और नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं लेकिन बजट की कमी है? या फिर आपके पास पहले से स्मार्टफोन है और आप सेकंडरी फोन चाहते हैं? या फिर आपको एक सस्ते फोन की तलाश है जिसे आप अपने मम्मी-पापा, घर-परिवार, दोस्त या किसी जानने वाले को गिफ्ट करना चाहते हैं? 5000 रुपये से कम कैटिगिरी में आजकल बाजार में बहुत कम फोन्स लॉन्च होते हैं। लेकिन अगर आपका बजट 5000 रुपये से कम है तो भी आपको कुछ बढ़िया विकल्प मिल जाएंगे। आप JioPhone Next, Lava Z21 या फिर itel A23 Pro जैसे फोन्स खरीद सकते हैं। आइये आपको इन तीनों फोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ बताते हैं।

JioPhone Next 

जियोफोन नेक्स्ट में 5.45 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में रियर परएलईडी फ्लैश लाइट है। इसके अलावा रियर कैमरा HDR मोड, नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड भी सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई है। जियो के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM 215 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है।

Lava Z21

लावा ज़ेड21 स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3100mAh की बैटरी दी गई है। लावा का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन के साथ आता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

itel A23 Pro

आईटेल ए23 प्रो स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडड कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2400mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में स्मार्ट फेस अनलॉक फीचर है। फोन ऐंड्रॉयड ओरियो 10.0 (गो एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। आईटेल ए23 प्रो में 2 मेगापिक्सल का रियर और VGA सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरा ब्यूटी मोड सपोर्ट करता है।

News & Image Source : https://www.jansatta.com/technology-news/top-3-smartphones-under-5000-rs-jio-phone-lava-itel-phones/2195463/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment