500 Note RBI Guideline: ₹500 के नोट पर आरबीआई का नया नियम, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

500 Note RBI Guideline: New rule of RBI on ₹ 500 note, government issued guideline

500 Note RBI Guideline: ₹500 के नोट पर आरबीआई का नया नियम, सरकार ने जारी की गाइडलाइन
Source – Social Media

500 Note RBI Guideline: यदि आपके पास ₹500 का नोट है या आपके घर में ₹500 के नोटों (500 Rupees Note) की गड्डी है तो यह खबर आपके काम की है। देशभर में ₹500 के नोट को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने नया नियम लाया है। सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी करती है।

बता दें कि पूरे देश में इस समय नोटबंदी के बाद 500 और 2000 के नए नोटों को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है। देशभर में नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपए के नोटों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं।

आरबीआई द्वारा जारी होते है नोट (500 Note RBI Guideline)

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ही भारत में सारी करेंसी लाई जाती है। कई बार हमने देखा है कि एटीएम से पैसे निकालने के दौरान कटे-फटे नोट मिलते हैं। इससे लोग परेशान होते है, क्योंकि यह कहीं पर चलते भी नहीं है। लेकिन आप इस तरह के नोटों को आसानी से बदल सकते हैं।

यह है नई गाइडलाइन

आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि यदि आपके पास कटे-फटे नोट है तो आपने नजदीकी ब्रांच में जाकर बदल सकते हैं। अगर कोई भी बैंक इसको बदलने से मना करता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं। साथ ही 500 के नोट को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें आरबीआई ने इसे पहचानने का तरीका बताया है।

इस तरह करें नोट की पहचान

आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे खराब नोटों की पहचान कर सकते हैं

>> अगर आपका नोट किनारे से लेकर बीच तक फटा है तो वह अनफिट है।

>> नोट अगर बहुत ज्यादा गंदा है या उसमें मिट्टी लगी है तो वह अनफिट माना जाएगा।

>> कई बार ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से नोट खराब हो जाते हैं तो वह अनफिट माने जाते हैं।

>> इसके अलावा नोट में हुए ग्राफिक बदलाव को भी अनफिट माना जाएगा।

>> अगर नोट का रंग उड़ जाए तो भी उसे अनफिट माना जाएगा।

Related Articles