2024 New Maruti Swift – मारुति सुजुकी देश की नंबर वन कर कंपनी हैं। इसकी कारों की डिमांड आए दिन बढ़ती चली गई है। मारुति सुजुकी ने नई 2024 स्विफ्ट की बुकिंग (New Maruti Suzuki Swift Booking) लेनी शुरू कर दी है। इसे आने वाली 9 मई को लॉन्च किया जा सकता है।
लेकिन, लॉन्च से पहले ही कार के इंजन स्पेसिफिकेशन्स और फ्यूल एफिशिएंसी की जानकारी लीक हो गई है। हालांकि, मारुति सुजुकी की ओर से इस संबंध में ना ही कोई जानकारी दी गई है और ना ही लीक हुई जानकारी की पुष्टी की गई है।
फीचर्स (2024 New Maruti Swift)
बता दें कि पिछले साल टोक्यो मोबिलिटी शो में चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट का अनवील किया गया (New Maruti Suzuki Swift features) था, जिसमें मौजूदा 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन की जगह नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन देखा गया था। इससे पता चलता है कि नई स्विफ्ट के साथ नया Z सीरीज 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन भारत में डेब्यूट करेगा।
माइलेज
हाल ही में लीक हुई जानकारी के आधार पर रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया 1.2-लीटर इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। ये फीचर पाने वाली स्विफ्ट पहली हैचबैक बन जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, 2024 स्विफ्ट 25.72 किमी/लीटर का माइलेज (New Maruti Suzuki Swift mileage) देगी लेकिन ये कन्फर्म नहीं है कि ये माइलेज मैनुअल का है या फिर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का है।
ये नई स्विफ्ट का इंटरनेशनल मॉडल CVT से लैस है लेकिन भारतीय बाजार में पुराने मॉडल की तरह AMT मिलने की उम्मीद है। लीक जानकारी के हिसाब से नई स्विफ्ट 3 किमी/लीटर ज्यादा (मौजूदा मॉडल से) माइलेज देगी, यानी ये ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है।
- Also Read : Ayushman Card: घर बैठे 24 घंटे में बन जाएगा आयुष्मान कार्ड, अपने फोन पर करना पड़ेगा ये काम
इंजन
अगर इस कार के इंजन की बात करे तो नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन 81bhp पावर और 112Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं, पुराना 1.2-लीटर 4-सिलेंडर इंजन 89bhp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है. यानी, नई स्विफ्ट में 8bhp कम पावर और 1Nm कम टॉर्क मिल सकता (New Maruti Suzuki Swift engine) है।
हालांकि, इंजन या कार से जुड़ी किसी भी जानकारी की पुष्टी तभी हो पाएगी, जब मारुति सुजुकी की तरफ से इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। इसे इसी महीने (अप्रैल 2024) के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जाना है। इसके लिए तैयारियां जारी (New Maruti Suzuki Swift launch date) हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇