▪️ मंगेश यादव, इटारसी
इटारसी-बैतूल नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम इटारसी निवासी एक शिक्षिका के साथ लूट की घटना हुई है। बाइक पर सवार युवकों ने उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय होशंगाबाद, इटारसी सहित आसपास के थानों को सूचना देकर नाकाबंदी कर दी गई है। घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है।
एसडीओपी होशंगाबाद मंजू चौहान के अनुसार पवारखेड़ा बस स्टैंड के आसपास देहात थाना क्षेत्र में पवारखेड़ा में अनुकंपा नियुक्ति पर आई शिक्षिका अर्चना चौरे निवासी पुरानी इटारसी के गले से अज्ञात बाइक सवारों ने चेन छीनी है। सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। इसके साथ ही फरियादी को सीसीटीवी फुटेज दिखाए जा रहे हैं। संभवत: एक बाइक पर तीन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अभी सभी रास्तों पर चेन स्नेचिंग के आरोपियों को तलाश कर रही है। इटारसी टीआई रामस्नेह चौहान के अनुसार चेन स्नैचिंग करने वाले बजाज प्लेटिना बाइक पर सवार थे। यह बाइक बैतूल तरफ की मालूम पड़ रही है। उनका कहना है कि बहुत जल्द हम लुटेरों को पकड़ लेंगे। बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
इटारसी की शिक्षिका के गले से लूटी सोने की चेन, बैतूल से यह कनेक्शन
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com