माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 2022, गुरुवार 17 फरवरी 2022 से कक्षा 12वीं के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र के साथ आरंभ हो रही है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिलाष मिश्र के नेतृत्व में परीक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण की गई हैं।
जिले में 128 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत 25899 एवं हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत 17045 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। प्रायोगिक परीक्षाएं भी सैद्धांतिक परीक्षाओं के साथ बीच बीच में ली जाएंगी। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनकी अध्ययनरत शाला में, इसी प्रकार स्वाध्याई परीक्षार्थियों की परीक्षाएं उनके परीक्षा केंद्रों में संचालित की जाएंगी।
परीक्षा संबंधी कार्यक्रम एवं महत्वपूर्ण निर्देश, प्राचार्य द्वारा परीक्षार्थियों को अवगत कराए गए हैं। मंडल के निर्देश एवं महत्वपूर्ण सूचनाएं परीक्षा केंद्रों पर भी ऐसे स्थान पर चस्पा किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं, जहां अवलोकन आसानी से हो सके। कोविड संक्रमण संबंधी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, इसके अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज कराए जाने, केंद्रों पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाना है।
सभी परीक्षार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियों के लिए मास्क लगाए जाने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखना है। केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था रखी जाने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, बीमारी के लक्षण दिखाई देने की स्थिति में ऐसे परीक्षार्थियों की व्यवस्था प्रथक से किए जाने इत्यादि के विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को अपने लिए पेयजल साथ लाने की सलाह भी दी गई है।
मंडल द्वारा परीक्षा का समय प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक निर्धारित है, परीक्षार्थियों को इससे आधा घंटे पूर्व अर्थात 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है, परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को 9:45 पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व बच्चों की सघनता एवं शालीनता से तलाशी लिए जाने के लिए भी विस्तृत निर्देश दिए गए हैं । परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के साथ अन्य शिक्षकों, कर्मचारियों को भी मोबाइल रखना प्रतिबंधित है। परीक्षार्थी अपने साथ साइंटिफिक केलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इत्यादि नहीं रख सकेंगे।
केंद्र अध्यक्ष एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष ओं की बैठक में इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं निर्देश प्रदान किए गए हैं। परीक्षा पूर्व, परीक्षा से 10 मिनट पूर्व प्रातः 9.50 बजे, जहां, अनुक्रमांक इत्यादि आवश्यक प्रविष्टियां करने के लिए उत्तर पुस्तिका प्रदान की जाएगी, वहीं 5 मिनट पूर्व अर्थात 9.55 बजे प्रश्न पत्र अवलोकन करने के लिए प्रदान किया जाएगा, किसी प्रकार की मुद्रण संबंधी त्रुटि होने पर इस 5 मिनट की समयावधि में परीक्षार्थी इसे बदल सकेंगे।
परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के नेतृत्व में व्यापक व्यवस्थाएं की गई है जिसके अंतर्गत जिले के 10 अति संवेदनशील केंद्र जहां से स्वाध्याई परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, साथ ही 5 अन्य संवेदनशील केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ पूरे परीक्षाकाल के लिए ऑब्जर्वर की तैनाती रहेगी। वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 100 मीटर तक का क्षेत्र परीक्षा से असंबंधित व्यक्तियों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
कलेक्टर श्री बैंस, सीईओ श्री मिश्र एवं जिला शिक्षा अधिकारी एलएल सुनारिया द्वारा परीक्षार्थियों को शांत चित्त से स्वाभाविक रहते हुए परीक्षा में सम्मिलित होने की हिदायत के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।