भोपाल। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद यानी 15 नवम्बर के बाद प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के संकेत मिल रहे हैं। राजधानी के गलियारों में जो चर्चा है, उसके अनुसार 3 कमिश्नर, 3 आईजी, 22 कलेक्टर, 20 एसपी, 24 एएसपी, 50 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और 55 डीएसपी का तबादला हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि उपचुनाव के बाद तबादले की तैयारी थी और 10 नवम्बर को लिस्ट जारी होने वाली थी, लेकिन पीएम के दौरे के कारण लिस्ट जारी नहीं हो पाई। अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 के बाद कभी भी लिस्ट जारी हो सकती है और प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं।
15 नवंबर के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के संकेत
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com