लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) भोपाल ने कक्षा 9 वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया है। कक्षा 9 की परीक्षा 16 मार्च से जबकि 11 वीं की 15 मार्च से शुरू होगी। संचालक केके द्विवेदी ने इस संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्यों को पत्र जारी कर सूचित कर दिया है।
जारी पत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 9 वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। समय सारणी अनुसार कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं की परीक्षा प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएं।
कक्षा 9 वीं और 11 वीं की परीक्षा का टाइम टेबल-👇🏻