
12th Fail Promotion: विधु विनोद चोपड़ा की विक्रांत मैसी स्टारर मच अवेटेड फिल्म 12वीं फेल अपनी रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में अब फिल्म के प्रमोशन के लिए लीड एक्टर यानी मिर्जापुर के बबलू पंडित बिहार की राजधानी पटना अपने फैंस से मिलने पहुंचे। बता दें कि एक्टर के किरदार बबलू पंडित से उत्तर भारतीय दर्शक खूब प्यार करते हैं, ऐसे में अपने नए किरदार को उनसे मिलवाने के लिए एक्टर खुद उत्साहित हैं।
बबलू पंडित का किरदार फिल्म में मन लगाकर पढ़ना चाहता था क्योंकि उसका सपना IAS बनने का था, लेकिन पिता की न्याय की लड़ाई में बबलू का पढ़ लिख कर कुछ बनने का सपना, एक सपना ही बनकर रह जाता है। हालाँकि, विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म की कहानी बहुत सारे ऐसे बच्चों की है जो IAS और IPS बनने का सपना लेकर चलते हैं और उसमे मिली हार से खुदको टूटने की जगह और मजबूत कर रीस्टार्ट करते हैं। 12वीं फेल की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है जो इसे खास बनाती है। (12th Fail Promotion)
12वीं फेल’ अपने दिलचस्प आधार और ट्रेलर को मिली उल्लेखनीय प्रतिक्रिया के साथ एक देखने लायक फिल्म के रूप में उभरी है। और अब जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज करीब आने लगी है, इस फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि ये एक मस्ट वॉच सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है।
विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल (12th Fail Promotion) 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए तैयार है।
- Also Read: IAS Success Story : 10वीं 12वीं में किया टॉप, फिर बिना कोचिंग यूपीएससी में बनाया रिकार्ड, 22 साल की उम्र में अन्न्या सिंह बन गई IAS ऑफिसर
- Also Read: Optical Illusion: तस्वीर में छिपी तितली को ढूंढ लिया तो कहलाएंगे जीनियस, 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇