12 वीं के बाद कर सकते हैं 3 और 6 माह के कई जॉब ओरिएंटेड सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज, DAVV में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, 10 जून तक कर सकते हैं आवेदन

कक्षा 12वीं के बाद कई अल्पकालीन सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज किए जा सकते हैं। यह कई सरकारी विभागों में नौकरी पाने में तो सहायक होते हैं बल्कि खुद का व्यवसाय भी इनके जरिए शुरू किया जा सकता है। कैरियर की दृष्टि से महज 3 से 6 माह के यह सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।

मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर (DAVV) द्वारा ऐसे ही कई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज कराए जा रहे हैं। इनमें प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही कई पीजी डिप्लोमा, यूजी और पीजी प्रोग्राम में भी प्रवेश दिया जा रहा है। 12वीं पास छात्र-छात्राएं इनमें से अपनी रुचि और इच्छा के अनुसार प्रवेश प्राप्त कर अपना भविष्य संवार सकते हैं।

3 माह के सर्टिफिकेट कोर्सेज

• DAVV द्वारा जर्मन, फ्रेंच, ट्रांसलेशन एंड लिटरेचर, परफॉर्मिंग आर्ट (म्यूजिक, कथक, ड्रामा, ड्राइंग) में 3 माह का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जा रहा है।

• इसी तरह सिंधी लैंग्वेज में 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जा रहा है। कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी इनमें प्रवेश ले सकते हैं।

• ग्रेजुएट विद्यार्थी 6 माह के कंज्यूमर साइकोलॉजी/ह्यूमन राइट्स में 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रवेश ले सकते हैं।

• पोस्ट ग्रेजुएट के लिए 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्सेज हैं। जो कि गाइडेंस एंड काउंसलिंग/लेबर लॉ एंड पर्सनल मैनेजमेंट/वर्ल्ड यूनिटी : ए 29थ सेंचुरी हिस्टोरिकल पर्सपेक्टिव/लर्निंग इन एक्शन फॉर डेवलपमेंट विषयों में हैं।

12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेज

• कक्षा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए कई डिप्लोमा प्रोग्राम भी हैं। इनमें इंटीरियर डिजाइनिंग/जर्मन/फ्रेंच/ट्रांसलेशन एंड लिटरेचर/परफॉर्मिंग आर्ट (म्यूजिक, कथक, ड्रामा एंड ड्राइंग)/लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई (कार्गो मैनेजमेंट)/एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट्स मैनेजमेंट/डिजिटल मार्केटिंग/स्क्रीनप्ले राइटिंग/फोटोग्राफी/सिंधी लैंग्वेज एंड लिटरेचर विषय में हैं।

Online diploma

• DAVV से फिटनेस न्यूट्रीशन विषय में ऑनलाइन डिप्लोमा।भी किया जा सकता है। यह भी 10+2 पास वाले विद्यार्थियों के लिए हैं।

एडवांस डिप्लोमा

• लॉजिस्टिक एंड सप्लाई में एडवांस डिप्लोमा भी विश्वविद्यालय द्वारा कराया जा रहा है।

इनके अलावा और भी कई डिप्लोमा और प्रोग्राम्स

इनके अलावा DAVV द्वारा और भी कई पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स, वोकेशनल प्रोग्राम्स, यूजी प्रोग्राम्स, पीजी प्रोग्राम्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनके लिए 12वीं और स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इनमें पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स, वोकेशनल प्रोग्राम्स आफ्टर 10+2, वोकेशनल प्रोग्राम्स आफ्टर ग्रेजुएशन, प्रोग्राम्स आफ्टर 10+2, प्रोग्राम्स आफ्टर ग्रेजुएशन शामिल हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि

DAVV द्वारा रोजगार निर्माण में प्रकाशित सूचना के अनुसार इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

इन कोर्सेज के लिए आवेदन का शुल्क 750 रुपए हैं। वही एससी/एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपए हैं।

यहां देखें विस्तृत जानकारी

सभी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, यूजी, पीजी प्रोग्राम्स के लिए योग्यता, फीस स्ट्रक्चर और काउंसलिंग डेट की जानकारी davv की आधिकारिक वेबसाइट www.dauniv.ac.in पर देखी जा सकती है।

कैसे करें आवेदन

इन सभी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा और आवेदन पत्र शुल्क का भुगतान http:/davv.mponline.gov.in के माध्यम से करना होगा।

DAVV द्वारा जारी प्रवेश सूचना।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment