Baaz Bikes: पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि और पालुशन जैसी समस्या को देखते हुए अब अधिकांश लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है, लेकिन कुछ खामियों और कीमतों के कारण इसे खरीदने में थोड़ा संकोच करते है। लेकिन कीमत और आग लगने की समस्या को हल निकालते हुए भारत के ही छात्रों ने एक कंपनी बनाकर इलेक्ट्रिक Baaz Bikes तैयार कर ली है। इस बाइक की कीमत मात्र 35 हजार रुपए रखी गई है जो मार्केट में मौजूद अन्य बाइक्स से काफी कम है। साथ ही ये 100 किमी की रेंज भी देता है और आग से बचने के लिए इसमें खास फीचर भी दिया गया है।
Baaz Bikes price
यह मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बाइक को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप (Mobility Startup) कंपनी ने बनाया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत केवल 35 हजार रुपये ही होगी। स्कूटर में बैटरी स्वैपिंग (battery swapping) की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में आप बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से अपनी बैटरी को स्वैप कर बिना रुके अपना सफर पूरा कर पाएंगे। इसकी टॉप स्पीड (Top speed) 25 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। साथ ही इसको चलाने के लिए किसी भी तरह के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी।
- Also Read: Dodge Tomahawk: 4 पहियों वाली इस बाइक की कीमत है 35 करोड़, रफ्तार के आगे बुलेट ट्रेन भी फेल
Baaz Bikes के फीचर्स
Baaz Bikes को आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के ईवी स्टार्टअप द्वारा बनाया और डिजाइन किया गया है। इस स्कूटर की बैटरी एल्युमिनियम केसिंग में फिट लिथियम ऑयन सेल के साथ आती है। ये 1028 वाट की एनर्जी डेंसिटी देती है। इसका वजन 8.2 किलोग्राम है। ये स्कूटर वाटरप्रूफ व स्पलैश प्रूफ (waterproof and splash proof) है।
आग से बचने Baaz Bikes में गजब का फीचर
Baaz Bikes ई स्कूटी में एक ऐसा फीचर है जो स्कूटी में पानी भरने या आग लगने या किसी अन्य समस्या होने पर राइडर को अलर्ट भेज देता है। यदि पार्किंग बड़ी है और आपको अपनी स्कूटी नहीं मिल रही है तो ऐसे में आप फाइंड माइ स्कूटी बटन (find my scooty button) को दबाकर इसे आसानी से ढूंढ सकते हैं। बाइक के स्वैपिंग प्लेटफॉर्म में 9 बैटरी को लगाया जा सकता है, इससे आपको बैटरी बदलने में आसानी होती है।