चिचोली थाना क्षेत्र में जोगली के पास इंदौर हाइवे पर हुए हादसे में मृत ग्रामीण झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम गोरेगांव और आमला (झल्लार) के हैं। इनकी मौत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदा के टेमागांव से शादी समारोह से कर क्रमांक एमपी-09/सीजे-7018 से यह लोग लौट रहे थे। इस कार में सवार झल्लार थाना क्षेत्र के गोरेगांव से राजू चढोकार व उनकी पत्नी रीता चढ़ोकार तथा झल्लार आमला निवासी व वर्तमान निवासी इन्दौर में रह रहे पिता व पुत्र अनिल उर्फ गोलू घोड़की, लक्की पिता अनिल घोड़की, हेमलता पत्नी अनिल घोड़की और दीक्षा पति बलवंत कुंभारे भडूस सवार थे। इनमें से चार लोगों राजू चढ़ोकर, उनकी पत्नी रीता चढ़ोकर, गोलू घोड़की व उनके बेटे लक्की घोड़की की मौत हुई है। हेमलता और दीक्षा गम्भीर घायल हैं। उन्हें भोपाल रैफर किया है।