नेशनल हाईवे छिंदवाड़ा पर ग्राम चिखलीखुर्द के पास मार्ग पर पानी के टैंकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके चलते मुलताई की ओर आ रहे ऑटो चालक को भी ताबड़तोड़ ब्रेक लगाने पड़े। ऑटो के अचानक ब्रेक लगने से उसमें बैठे 5 लोग घायल हो गए।
घायलों ने बताया कि अचानक ब्रेक लगान से सीट के सामने बैठने के लिए लगाई पटिया से टकराकर उन्हें चोट आई है। ऑटो में सवार लोग ग्राम सेमरया से जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होकर मुलताई आ रहे थे। घटना शुक्रवार रात सवा 7 बजे की है।
इस हादसे में पूजा पिता रामाजी फाटे (16), कुसुम पति गंगाधर बोड़खे (21), गुंता पति मानिकराव साबले (65), प्रवीणा पिता रामजी फोटे (13), द्वारका पति श्यामराव कवड़कार (70) घायल हो गए हैं। वृद्धा द्वारका बाई के पांव में फ्रैक्चर हैं और गंभीर चोट होने से इलाज कर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।