Jyotish tips : हाथ में रोटी देने से इसलिए मना करते हैं बड़े बुजुर्ग, खास है इसकी वजह, इसके अलावा यह चीजें भी नहीं रखना चाहिए किसी की हथेली पर

Jyotish Tips : ज्‍योतिष शास्‍त्र में ऐसे कामों को करने की मनाही की गई है जो घर की सुख-समृद्धि छीन लेते हैं. लिहाजा इन कामों को कभी नहीं करना चाहिए. उदाहरण के लिए अक्‍सर देखा होगा कि बड़े-बुजुर्ग कुछ चीजों को हथेली पर देने की मनाही करते हैं.

इन चीजों को सीधे किसी की हथेली पर देना अच्‍छा नहीं माना जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी नाराज होती हैं, घर में गरीबी आती है. घर में अशांति और झगड़े होते हैं. आइए उन चीजों के बारे में जानते हैं जिन्‍हे हथेली पर देना घर में झगड़ों की वजह बनता है. 

यह भी पढ़ें… Crassula Plant : ‘पैसों के चुंबक’ के नाम से मशहूर है यह पौधा, मनी प्लांट से भी तेजी से दिखाता है असर, कर देता है पैसों की बारिश

हथेली पर न दें ये चीजें 

• ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार किसी के हाथ पर नमक नहीं देना चाहिए. बल्कि प्‍लेट-कटोरी में रखकर नमक दें. दूसरे व्‍यक्ति के हाथ में सीधे नमक देने पर झगड़ा होता है और पुण्‍य घट जाता है.

• ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कभी भी किसी के हाथ पर सीधे मिर्च न दें, बल्कि मिर्च को हमेथा कटोरी या प्‍लेट में रखकर दें. वरना ऐसा करना उन लोगों के बीच में लड़ाई-झगड़े का कारण बनता है.

यह भी पढ़ें… Kachhua rakhane ke labh : कछुआ लाता है घर में सुख-समृद्धि, तेजी से तरक्की के खोलता है रास्ते, माहौल में आती है सकारात्मकता

• पानी भी पीने के लिए किसी के हाथ या अंजुली में नहीं देना चाहिए, बल्कि किसी बर्तन में देना चाहिए. इससे धन, धर्म और पुण्‍य की हानि होती है.

• रोटी भी हमेशा प्‍लेट आदि में रखकर ही देनी चाहिए. हाथ में रोटी देने से घर की बरकत चली जाती है. हमेशा रोटी सम्‍मान से दें. यहां तक कि किसी की थाली में रोटी परोसें तो भी रोटी हाथ में लेकर न जाएं, बल्कि रोटी को प्‍लेट में रखें फिर उसे किसी की थाली में परोसें.

• इसी तरह किसी भी व्‍यक्ति को हाथ में रुमाल न दें, बल्कि कहीं रख दें और सामने वाला व्‍यक्ति उसे अपने हाथ से उठा ले. हाथ में रुमाल देना धन हानि कराता है.

News Source :  https://zeenews.india.com/hindi/religion/giving-these-5-things-on-someones-palm-is-considered-inauspicious-and-become-reason-of-money-crisis/1248676

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment