हाइवे पर बड़ा हादसा : दो कारों में भीषण टक्कर, एक की मौके पर ही मौत, 11 लोग घायल

• विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले में नेशनल हाईवे छिंदवाड़ा पर सोमवार दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को NHAI की एंबुलेंस से अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए हैं। देखें वीडियो…👇

मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में पदस्थ रेडियोग्राफर योगेश परस्ते ने बताया कि आई20 कार से बैतूल से छिंदवाड़ा जा रहे थे। इस बीच विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में आई20 कार में सामने बैठे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक मृत व्यक्ति कार में फंसा था। घायलों को NHAI की एंबुलेंस से डॉ. कमलेश रघुवंशी और पायलट ने अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज जारी है।

भीषण हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो मासूम बच्चों सहित 4 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल, देवकाम से वापस लौट रहे थे ग्रामीण

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment