• विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले में नेशनल हाईवे छिंदवाड़ा पर सोमवार दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को NHAI की एंबुलेंस से अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए हैं। देखें वीडियो…👇
मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में पदस्थ रेडियोग्राफर योगेश परस्ते ने बताया कि आई20 कार से बैतूल से छिंदवाड़ा जा रहे थे। इस बीच विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में आई20 कार में सामने बैठे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक मृत व्यक्ति कार में फंसा था। घायलों को NHAI की एंबुलेंस से डॉ. कमलेश रघुवंशी और पायलट ने अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज जारी है।