बैतूल। मध्यप्रदेश एनएसयूआई (NSUI) के छात्र नेता हर्ष भुसारी ने बैतूल जिले की नई एनएसयूआई (NSUI) कार्यकारणी के गठन को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में विधायक विपिन वानखेड़े से इंदौर में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संगठन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
सूत्रों के मुताबिक हर्ष भुसारी का नाम भी NSUI जिला अध्यक्ष के रूप में सामने आया है। अप्रैल के आखरी हफ्ते तक प्रदेश कार्यकारिणी व मई तक जिला कार्यकारिणी बनाई जानी है। इसे लेकर उठापटक और जोर आजमाइश भी शुरू हो चुकी है।
बताया जाता है कि हर्ष भुसारी, विपिन वानखेड़े के खास माने जाते हैं और विपिन वानखेड़े भले ही वर्तमान में अध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन वे कार्यकारणी बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इसी वजह से वे भी यही चाहेंगे कि उनके लोगों को जिम्मेदारी दी जाए।