बैतूल (Betul Update)। जिले के मुलताई शहर में हथियारबंद नकाबपोशों (armed masked men) ने चोरी की दो बड़ी घटनाओं (two major theft incidents) को अंजाम दिया है। यहां रेलवे स्टेशन रोड पर 9 बदमाशों ने एक ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर हजारों के जेवर चोरी कर लिए। वहीं एक एक्स आर्मी मैन के मकान में लोहे की ग्रिल काटकर अलमारी में रखे लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
यह सभी 9 लोग गमछे से मुंह को बांधे हुए थे। सभी के पास हथियार भी थे। दोनों ही स्थानों पर चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर सुबह मुलताई टीआई सुनील लाटा ने दोनों स्थानों पर जाकर मौका मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
- यह भी पढ़ें… बेहद खौफनाक : बैल को ढूंढने जंगल गए किसान पर वन्य जीव का हमला, तीखे नाखूनों से नोच कर निकाल ली दोनों आंखें
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन रोड पर सुनील देशमुख की सोने चांदी की दुकान है। चोर यहां पर रात में 3 बजे के लगभग घुसे। चोरों ने 3 मिनट के अंदर शटर तोड़कर दुकान के अंदर चोरी को अंजाम दे दिया। दुकान से हजारों रुपए के चांदी के जेवर उड़ा दिए।
यहां पर चोरी को अंजाम देने के बाद चोर थोड़ा आगे जाकर टॉकीज के पीछे रहने वाले एक्स आर्मी मैन दिनेश देशमुख के मकान में लोहे की जाली की खिड़की काटकर अंदर घुसे। अलमारी में रखे सोने और चांदी के 3 से 4 लाख के जेवर चोरी कर लिए। यहां भी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। देखें वीडियो…
चोरों ने जिस कमरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया, उस कमरे में रात में कोई नहीं सोया था। पूरा परिवार घर में सोया हुआ था। इधर चोरी होती रही, उधर परिवार गहरी नींद में सोया रहा। परिवार के किसी भी सदस्य को चोरी की भनक तक नहीं लग पाई। सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।