हथियारबंद बदमाशों ने मिनटों में साफ किए लाखों के जेवर, ज्वेलरी शॉप और मकान पर धावा, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

बैतूल (Betul Update)। जिले के मुलताई शहर में हथियारबंद नकाबपोशों (armed masked men) ने चोरी की दो बड़ी घटनाओं (two major theft incidents) को अंजाम दिया है। यहां रेलवे स्टेशन रोड पर 9 बदमाशों ने एक ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर हजारों के जेवर चोरी कर लिए। वहीं एक एक्स आर्मी मैन के मकान में लोहे की ग्रिल काटकर अलमारी में रखे लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।

यह सभी 9 लोग गमछे से मुंह को बांधे हुए थे। सभी के पास हथियार भी थे। दोनों ही स्थानों पर चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर सुबह मुलताई टीआई सुनील लाटा ने दोनों स्थानों पर जाकर मौका मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन रोड पर सुनील देशमुख की सोने चांदी की दुकान है। चोर यहां पर रात में 3 बजे के लगभग घुसे। चोरों ने 3 मिनट के अंदर शटर तोड़कर दुकान के अंदर चोरी को अंजाम दे दिया। दुकान से हजारों रुपए के चांदी के जेवर उड़ा दिए।

यहां पर चोरी को अंजाम देने के बाद चोर थोड़ा आगे जाकर टॉकीज के पीछे रहने वाले एक्स आर्मी मैन दिनेश देशमुख के मकान में लोहे की जाली की खिड़की काटकर अंदर घुसे। अलमारी में रखे सोने और चांदी के 3 से 4 लाख के जेवर चोरी कर लिए। यहां भी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। देखें वीडियो…

चोरों ने जिस कमरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया, उस कमरे में रात में कोई नहीं सोया था। पूरा परिवार घर में सोया हुआ था। इधर चोरी होती रही, उधर परिवार गहरी नींद में सोया रहा। परिवार के किसी भी सदस्य को चोरी की भनक तक नहीं लग पाई। सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News