हत्या कर लाश को जलाने का प्रयास, ग्रामीणों में सनसनी

  • उत्तम मालवीय, बैतूल (9425003881)
    बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र के ग्राम चूनाहजूरी के पास गुरुवार सुबह एक अज्ञात लाश मिली है। इससे गांव और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव पर कहीं-कहीं जलने के निशान भी हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवत: हत्या कर जलाने का प्रयास किया गया है। सूचना मिलने पर चिचोली थाना से टीम रवाना की गई है।
    प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुनाहजूरी गांव से पहले कच्चे रास्ते पर आज सुबह एक युवक की लाश दिखाई दी। इस पर ग्रामीणों ने चिचोली पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के अनुसार मृत युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष है और वह आसपास के किसी गांव का नहीं लगता है। संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है और उसे वहां लाकर किसी चार पहिया वाहन से लाकर फेंका गया है। शव के पास ही कच्ची सड़क पर टायरों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा मृतक को संभवत: जलाने का प्रयास भी किया गया है। शव पर कहीं-कहीं जले के निशान हैं और आसपास की घास भी जली हुई है। बताया जाता है कि यह क्षेत्र चिचोली के समीप होने से ग्रामीणों ने चिचोली पुलिस को सूचना दी, लेकिन थाना क्षेत्र बीजादेही आता है। इसलिए बीजादेही पुलिस को भी सूचित किया गया है।

    ग्रामीणों से इस संबंध में सूचना मिली है। थाने से मौके पर टीम भिजवाई गई है, लेकिन वह क्षेत्र बीजादेही थाना में आता है।
    अजय सोनी, टीआई, चिचोली

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment