बैतूल शहर को स्वच्छ बनाने के लिए बारिश हो, गर्मी हो, या ठंड हो हर मौसम में अपने कार्य को बखूबी निर्वहन करने वाले हमारे सफाई मित्र जो रात्रिकालीन सेवा देते हैं। उनके द्वारा तन्मयता और लगन से की जा रही सेवा से प्रभावित होकर उनके सम्मान की एक अनूठी पहल बैतूल में की गई। संभवत: यह आयोजन देश और प्रदेश में पहला प्रयास है।
न्यू बैतूल स्कूल परिसर में बुधवार को आयोजित स्वच्छता रक्षक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिले के कलेक्टर एवं नगर पालिका प्रशासक अमनबीरसिंह बैंस, नपा सीएमओ अक्षत बुंदेला, नगर पालिका बैतूल की पहली ब्रांड एंबेसडर श्रीमती नेहा गर्ग, बैतूल बाजार नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर विनय वर्मा, डागा फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली डागा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय श्रीमती मंजू पंडाग्रे, राधाकृष्ण गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती हेमलता गर्ग एवं एनएचआरएसीएसीवी की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती मीना खंडेलवाल की उपस्थिति में रात्रिकालीन सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।
इस समारोह में सभी सफाई मित्रों को उनके फोटो लगे सम्मान पत्र एवं ठंड को दृष्टिगत रखते हुए स्वेटर भेंट किए गए। इसी अवसर पर टर्बो टायर बैतूल की डायरेक्टर श्रीमती मीनल अंबेश बलुआपुरी ने सफाई मित्रों को टायर खरीदने के डिस्काउंट कूपन भेंट किए, जिस पर उन्हें 500 रुपये की छूट मिलेगी। कार्यक्रम में स्वच्छता पर्यवेक्षक नरेंद्र लव्वाहे ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों सहित नपा के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा अधिवक्ता आकाश श्रीवास्तव ने किया और आभार समाजसेविका मीना खंडेलवाल ने व्यक्त किया।
आयोजन में इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती हेमलता गर्ग, श्रीमती मीना खंडेलवाल, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्रीमती लता नागले, श्रीमती शशि खंडेलवाल, श्रीमती मीना ढाके, श्रीमती रचना अग्रवाल, श्रीमती पद्मा साहू, संतुलन सामाजिक संस्था का विशेष सहयोग रहा।
स्वच्छता का सम्मान दिलाने में इनका बड़ा योगदान: बुंदेला
कार्यक्रम में बैतूल नगर पालिका के सीएमओ अक्षत बुंदेला ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता की नींव में इन सफाई मित्रों का बड़ा योगदान होता है और इनकी ही मेहनत स्वच्छता का अवार्ड दिलाती है। दिन-रात मौसम की परवाह किए बगैर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले इन सफाई मित्रों का सम्मान अपने आप में गर्व की बात है। इस सम्मान से इनका उत्साह वर्धन होगा और आम जन को शहर को स्वच्छ रहने की प्रेरणा मिलेगी।
इनका सम्मान करना मेरा सौभाग्य: नेहा गर्ग
कार्यक्रम की आयोजक और नपा की पहली महिला ब्रांड एंबेसडर श्रीमती नेहा गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा मुझे ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, इसके लिए मैं कलेक्टर अमनबीरसिंह बैंस और नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला का आभार व्यक्त करती हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को एक मिशन के रूप में देश के सामने रखा है और इसका परिणाम अब सामने दिख रहा है। शहर-शहर, गांव-गांव में इस कार्यक्रम से स्वच्छता को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं। आज सफाई मित्रों का सम्मान करना, मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
आयोजन में इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया, सफाई मित्र विक्रम सांडे, रमेश रनसुरे, आलोक पाल, महेश साहू, सुभाष सरियाम, प्रकाश बारव्हे, सुंदर सोनेकर, हर्ष मोदक, राहुल काकोडिय़ा, सूरज सांडे, अंकित सिंदे, अनिल बंजारे, राजेश पंवार, प्रदीप बामने, पवन झरबड़े, मनोज उइके, कृष्णा ठाकुर, खुशीराम झरबड़े, फूलचंद पंद्राम, दीपक कहार, ईश्वर कुमरे, शिवलाल कवड़े, राजेश विश्वकर्मा, मुनेश सैनिया, चैतराम परते, कुणाल सांडे, अंकित शिवहरे, रामकिशोर अहाके, यशवंत धाड़से, राहुल मालवी, विशाल विश्वकर्मा, धनराज वामनकर, राजेश धुर्वे, अक्षय बड़कुले, अंकित अहाके, रामदयाल उइके, हरीश साहू, विशाल मालवी, रोहित सोलंकी, संतोष धुर्वे, सूरज विश्वकर्मा, देवीराम उइके, गोकुल उइके, भोजराज लिखितकर, नरेंद्र लव्वाहे, संजय खरे, रीता राठौर, सुनील सोनटके, राम सोनी, राजकुमार रागड़े, श्याम प्रधान, सतीष कोहलेकर, संदीप रागड़े का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में यह थे उपस्थित
समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकृष्ण गर्ग, केंद्रीय विदेश मंत्रालय में हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य प्रवीण गुगनानी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र तिवारी, श्रीमती सुनीति खंडेलवाल, श्रीमती आभा गर्ग, योग शिक्षिका श्रीमती मंजुला भावसार, श्रीमती विनीता गर्ग, श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्रीमती वंदना गर्ग, श्रीमती नीलम वागद्रे, पूर्व पार्षद श्रीमती पद्मा साहू, श्रीमती मीना ढाके, श्रीमती लता नागले, समाजसेवी मोइज बोहरा, उपयंत्री नगेंद्र वागद्रे, सहायक यंत्री नीरज धुर्वे, श्रीमती विधि गर्ग सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं नगरवासी उपस्थित थे।